top of page
Search
  • alpayuexpress

92 लाख की हेरोइन के साथ 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार।

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


92 लाख की हेरोइन के साथ 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार।


सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर जिले से है।जहां आज पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है, दिलदार नगर पुलिस द्वारा 915 ग्राम अवैध हेरोईन जिसकी कीमत लगभग 92 लाख है के साथ तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें गैंगेस्टर के आरोपी अपराधी भी संलिप्त हैं। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने गिरफ्तार अभियुक्तों को बरामद माल के साथ गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया और गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में बताते हुए कहा कि दिलदार नगर थाना क्षेत्र में मुखबीर की सूचना पर ग्रामसभा कुशी के कुशी तिराहा के पास से तीन अभियुक्त अब्दुल खाँ उर्फ रिंकू पुत्र स्व0 नूर हशन निवासी ग्राम सारीपुर थाना औद्योगिक जनपद बक्सर, दूसरा अरशद खाँ पुत्र अब्बास खाँ निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर एवम तीसरे अभियुक्त नौरेज खाँ पुत्र शब्बीर खाँ निवासी ग्राम डुमरी थाना दुर्गावती जनपद भभुआ(कैमूर) को संदिगध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया। जिसकी जामा तलाशी से अभियुक्त अब्दुल उर्फ रिंकू के कब्जे से 255 ग्राम, अभियुक्त अरशद खाँ के कब्जे से कुल 320 ग्राम व अभियुक्त नौरेज खाँ के कब्जे से कुल 340 ग्राम कुल माल 915 ग्राम नाजायज हेरोईन बरामद हुआ है, हेरोईन बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 199/22 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है। एसपी गाज़ीपुर ने बताया कि अभी इनका एक साथी फरार है जिसे पुलिस तलाश कर रही है।

1 view0 comments
bottom of page