top of page
Search
  • alpayuexpress

9 माह से गांव में सफाईकर्मियों के न आने से नालियां हुई ओवरफ्लो व हर जगह लगा कूड़े का अंबार, प्रधान दे



9 माह से गांव में सफाईकर्मियों के न आने से नालियां हुई ओवरफ्लो व हर जगह लगा कूड़े का अंबार, प्रधान देते हैं ऐसा जवाब


नवम्बर बुधवार 4-11-2020


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


*भीमापार।* क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बीते कई महीनों से सफाईकर्मियों के न आने से गांव की नालियां बजबजा रही हैं और बदलते मौसम के दौर में संक्रामक बीमारियों को न्योता दे रही हैं। गांव में बीते 9 माह से सफाईकर्मियों के न आने से गांव की नालियों का बुरा हाल हो गया है। नाली जाम होने के चलते लोगों से घरों से निकला गंदा पानी भी अब ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाईकर्मी आता भी है तो सिर्फ ग्राम प्रधान के यहां हाजिरी लगाकर चला जाता है। जिससे गांव में जगह-जगह कूड़े कचरे व नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जहां लोगों के घर हैं, वहां तो लोग सफाई कर लेते हैं लेकिन बाकी जगहों पर नालियां जाम पड़ी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान से पूछने पर उनका यही जवाब होता है कि सफाईकर्मियों की कोरोना में ड्यूटी लगी हुई है तो वो उधर ही हैं। इस बाबत ग्रामीण उदय, कालीचरण, जसवंत, लालजी, पुजारी, लौजारी आदि ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सफाई नहीं कराई गई तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे।

1 view0 comments

Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page