top of page
Search
  • alpayuexpress

80 पेटी अवैध शराब!... शराब की तस्करी करने के लिए टमाटर का लिया सहारा कब हुए गिरफ्तार

80 पेटी अवैध शराब!... शराब की तस्करी करने के लिए टमाटर का लिया सहारा कब हुए गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:-ख़बर गाजीपुर से है। जहां आज पुलिस ने बिहार जा रही टमाटर लदी एक पिकअप वैन से 80 पेटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की (कुल 3840 पाउच, 691 लीटर) शराब जिसकी बाजारु कीमत साढ़े तीन लाख के आसपास बताई जा रही है। इस अवैध शराब को गाज़ीपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्कर अशोक कुमार पुत्र खजान सिंह नि० सुखदेवपुर थाना धौलाना, जनपद हापुड़, यूपी के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बरामद सब्जी लदे पिकअप वैन में शराब और संबंधित अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में मीडिया के सामने प्रस्तुत कर बताया कि हरियाणा में बैठे शराब तस्कर राजस्थान में बनी शराब को टमाटर लदी पिकअप वैन में छिपाकर बिहार के लिए भेज रहे थे, जहां शराब बंदी है। गाजीपुर में चेकिंग के दौरान यह तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा और इसकी निशानदेही पर मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह लोग शातिर किस्म के तस्कर है और काफी दिनों से इस तरह का काम करते आ रहे हैं, पिकअप वैन में सब्जी और दूसरी अन्य चीजों की आड़ में अवैध शराब बिहार भेजी जाती है, जहां अपमिश्रित कर इन्हें भारी मात्रा में फिर बनाया जाता है,।

जिससे जानमाल को भी खतरा है। उन्होंने बताया कि फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गिरफ्तार अभियुक्त अपने आपको पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का बता रहा है, लेकिन इसकी ठीक से जांच पुलिस करवा रही है क्योंकि इतने शातिर लोग सही बात नहीं बताते। फिलहाल इस शराब की डिलीवरी आरा बिहार में किसी को देनी थी। ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम और अन्य आपराधिक धाराओं मु. अ. स. 13/23 धारा 60A/419/420/467/468/471 भा.द.वि. पंजीकृत करके नियमानुसार कार्रवाई कर इसे जेल भेजा जा रहा है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page