top of page
Search
  • alpayuexpress

8 मई से खुलेंगे इलाहाबाद और लखनऊ हाईकोर्ट !





( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)

मई बुधवार 6-5-2020


8 मई से खुलेंगे इलाहाबाद और लखनऊ हाईकोर्ट !


प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : चार मई को हाईकोर्ट में हुई प्रशासनिक बैठक में इलाहाबाद और लखनऊ हाईकोर्ट की कार्यवाही से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिसकी जानकारी देते हुए महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इलाहाबाद और लखनऊ हाईकोर्ट में कामकाज 8 मई 2020 से शुरू हो जाएगा। इस दौरान कोर्ट का कार्य दो चरणों में संपादित किया जाएगा। पहला चरण सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक का होगा और दूसरे चरण का कार्य दोपहर 1:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक संपन्न होगा।


पहले चरण में क्रिमिनल मामलों की सुनवाई होगी और दूसरे चरण में सिविल मामलों की सुनवाई की जाएगी। जैसा कि अभी तक सुनवाई के लिए अर्जेंसी एप्लीकेशन दाखिल करना पड़ रहा था, लेकिन अब ऐसी किसी औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। साथ ही लॉकडाउन को देखते हुए अभी तक नए मामले केवल ऑनलाइन दाखिल हो रहे थे, लेकिन अब ऐसे मामले मैनुअली भी दाखिल होंगे। इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्देशित सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।

1 view0 comments
bottom of page