74 गणतंत्र दिवस पर!...विद्युत कर्मियों द्वारा एक साथ मिलकर किया गया ध्वजारोहण
सुभाष कुमार सीरियल क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहा पर आज 26 जनवरी 74 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्युत कर्मियों द्वारा एक साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर हर लोगों में खुशियों की लहर है इस खुशि के मौके पर विद्युत कर्मियों ने भी विद्युत उपकेंद्र पृथ्वीपुर मैं सभी कर्मचारियों द्वारा एक साथ मिलकर के धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंध कुमार सुजीत चौहान अमरजीत कुमार उमेश यादव संजय कुमार नंदलाल बिंद विनोद सिंह संतोष पारस बिंद मुसाफिर विजय सुधांशु आनंद मुकेश आदि लोग मौजूद रहे
Comments