- alpayuexpress
सैदपुर में 7 व जखनियां में 4 नए कोरोना संक्रमित, भुड़कुड़ा के एसआई भी हुए पॉजीटिव

जुलाई बुधवार 29-7-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक की पत्नी व उनकी 2 माह की अबोध बेटी समेत एक फार्मासिस्ट के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल को हॉट स्पॉट बनाते हुए उसके 250 मीटर एरिया में सब कुछ बंद कर दिया गया। जिसके बाद मंगलवार को कोरोना की जांच नगर के टाउन नेशनल इंटर कालेज मैदान में हुई। जहां मंगलवार को एंटीजेन किट से हुई जांचों में कुल 3 संक्रमित पाए गए। जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया। 3 मरीजों में से एक सीएचसी की कर्मी भी बताई जा रही है। हालांकि बाद में मरीजों की ये संख्या 7 हो गई। जिसमें सैदपुर सीएचसी पर एक मासूम समेत 3, सैदपुर बाजार में 1, सैदपुर में वार्ड 3 में 1 व कोतवाली में 1 पुलिसकर्मी संक्रमित पाया गया। ..........
जखनियां। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को एंटीजेन किट से 56 लोगों की जांच की गई। जिसमें से 4 नए कोरोना के मरीज मिले। जिन्हें होम क्वारंटाइन होने का निर्देश दिया गया, साथ ही घर के किसी भी सदस्य को घर से बाहर न निकलने की ताकीद की गई। स्वास्थ्य अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि कोरोना के मरीजों को 1 सप्ताह की दवा दी जा रही है। नए मिलने वाले मरीजों में भुड़कुड़ा कोतवाली के एसआई हीरामणि यादव के अलावा कस्बा, कनुआन व नेवादा निवासी युवक हैं।