top of page
Search
  • alpayuexpress

62 किलोग्राम!...गोमांस के साथ दो अभियुक्त हुवे गिरफ्तार

दिलदारनगर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


62 किलोग्राम!...गोमांस के साथ दो अभियुक्त हुवे गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम मे मुखबीर की सूचना पर थाना दिलदारनगर के वरिष्ठ उ0नि0 श्री चन्द्रशंकर मिश्र व मय हमराह द्वारा जबूरना गाँव मे ईदगाह के पीछे वहद ग्राम जबूरना से अभियुक्त गण बनाम 1. मो0 इम्तियाज कुरैशी पुत्र मुमताज कुरैशी निवासी गाम मिर्चा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर व 2. मो0 सेराज खाँ पुत्र स्व0 तसद्दुक खा निवासी ग्राम जबूरना थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण के कब्जे से 62 किलोग्राम गोमांस व 01 अदद चापड़ लोहे का व 02 अदद चाकू ,01 अदद स्टील राड,01 अदद ठीहा लकड़ी तथा 01 अदद तराजू, 02 अदद बाट तथा 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 203/22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया व अभियुक्त मो0 इम्तियाज कुरैशी पुत्र मुमताज कुरैशी निवासी गाम मिर्चा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर की जामा तलाशी से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर तथा 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 204/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम इम्तियाज कुरैशी उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

1 view0 comments

Comments


bottom of page