top of page
Search
  • alpayuexpress

पांच दिन से जले मोटर के कारण आधा दर्जन गांवो के 600 लोगों की पानी गुल




अगस्त शनिवार 15-8-2020


शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस


मरदह गाजीपुर। पांच दिन से जले 15 हार्स पावर के मोटर के कारण आधा दर्जन गांवो के 600 लोगों की पानी गुल दिख रही है।जानकारी के मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुख्यालय के बगल में स्थित जल निगम पानी टंकी पर विभाग द्वारा के मानक के हिसाब से जल निगम के पम्पसेट को चलाने के लिए 15 हार्स पावर का मोटर केवीए लगाया गया। जो पम्पसेट के कुएं में स्थित है बीते दिनों बरसात का पानी कुएं में भर जाने के कारण मोटर पानी में डुब गया और सप्लाई चालू करने पर कर्मचारियों के ध्यान नहीं दिए जाने के कारण जल गया।उपर से इसी पम्पसेट को चलाने के लिए विद्युत विभाग ने 25 केवीए का टांसफार्मर लगाया गया है।जहाँ पर बिजली विभाग के स्थानीय कर्मचारी व लाइनमैन कुछ लोगों से मोटी रकम लेकर एक दर्जन अवैध घरेलू कनेक्शन का केबल जोड़ दिए जिससे आए दिन ओभर लोड के कारण या तो टांसफार्मर जल जाने का संभावना बना रहता है। पिछले एक हफ्ते से टांसफार्मर का आधा हिस्सा जल चुका आधा भगवान भरोसे चल रहा है पता नहीं कब जल जाएं इसकी गांरटी कोई नहीं है।इन सब समस्याओं खामियाजा ग्रामीणों व दुकानदारों को भुगतना पड़ता है और पांच दिन से पानी के लिए इधर उधर चक्कर काटने को विवश है।स्थानीय जल निगम से सप्लाई कि जाने वाले पानी को मरदह, पड़िता,नोनरा,कन्सहरी, भवानीपुर,कबीरपुर,नरवर ,महेगवाँ,बिजवनपुर गांव के 600 उपभोक्ता इस्तेमाल करते इधर चार दिन से जले मोटर के कारण इस कोरोना भी महामारी में पानी के लिए तरस रहे हैं।इस संबंध में जल निगम विभाग के जेई नित्यप्रकाश यादव ने बताया कि जले मोटर की रिपेयरिंग की प्रक्रिया जारी है दो दिन बाद से आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित कर दिया जाएगा।

0 views0 comments
bottom of page