top of page
Search
  • alpayuexpress

बैटरी सेल्समैन को तमंचा दिखाकर सरेराह 45 हजार की लूट, 6 बदमाशों ने हेलमेट से पीटकर किया गम्भीर

बैटरी सेल्समैन को तमंचा दिखाकर सरेराह 45 हजार की लूट, 6 बदमाशों ने हेलमेट से पीटकर किया गम्भीर


नवम्बर बुधवार 18-11-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस



सैदपुर। थानाक्षेत्र के बासूपुर स्थित बाबा जगतानंद स्थान के पास एक बैटरी सेल्समैन को तमंचा दिखाकर व हेलमेट से पीटकर उससे 45 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद हड़कम्प मच गया। गाज़ीपुर निवासी रविन्द्र कुमार ट्यूबलर बैटरी बेचने का कार्य करता है। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे वो सैदपुर स्थित दो दुकानों से 45 हजार रुपये की वसूली करके वापिस जा रहा था। अभी वो बासूपुर स्थित बाबा जगतानंद स्थान के पास ही पहुंचा था कि तभी पीछे से 3 बाइक से आये 6 बदमाशों ने पहले चलती बाइक का हैंडल खींचकर उसे गिरा दिया और फिर तमंचा निकालकर उसे डराया। इसके बाद उसे हेलमेट से उसके सिर्फ व मुँह पर मारकर गम्भीर रूप से घायल करके उसकी बाइक की चाबी निकालकर वसूली के 45 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर गाज़ीपुर की तरफ ही फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित सेल्समैन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी व कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने मुआयना किया लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका। इधर घटना के बाद तत्काल एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। उन्होंने तत्काल लुटेरों की गिरफ्तारी के लिये नाकेबंदी कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखकर ऐसा लग रहा है कि लुटेरे काफी दिनों से रेकी कर रहे होंगे और आज जाकर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि वो ज्यादातर वसूली करके जाता था।

1 view0 comments
bottom of page