6 सूत्रीय मांगों के लिए सैदपुर में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, नेशनल हाईवे को किया जाम
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
सैदपुर। नगर स्थित तहसील मुख्यालय के बाहर सैदपुर के सभी संगठन के अधिवक्ता एकजुट हो गए और अपनी 6 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला और 1 मिनट तक नेशनल हाईवे जाम किया। एक मिनट तक नारेबाजी करने के बाद वो खुद ही सड़क से हट गए। इसके बाद तहसील में जाकर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एसडीएम के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार को सौंपा। अधिवक्ताओं का संगठन बीते काफी समय से 6 सूत्रीय मांग कर रहे हैं। कहा कि प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं को 5 लाख तक का चिकित्सा बीमा, आयुष्मान योजना से जोड़ने, मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का शीघ्र भुगतान कराने, सभी अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण, अधिवक्ता व पत्रकार की मौत पर एक समान राशि देने, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले अधिवक्ताओं के लिए 40 हजार प्रतिमाह पेंशन देने व एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। इसके लिए पहले तहसील से जुलूस निकालकर मुंसफी पहुंचे। वहां अन्य अधिवक्ताओं को साथ लिया और पुनः जुलूस निकालते हुए तहसील गेट पहुंचे। वहां एक मिनट तक सड़क जामकर नारेबाजी की। फिर तहसील में एसडीएम के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार को पत्रक सौंपा। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश सिंह, सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुनील पांडेय, सैदपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, दी लायंस बार अध्यक्ष राममूरत राम, ऋषिकेश तिवारी, धनंजय सिंह, गोविंद जायसवाल, विनीत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, नीलू सिंह, अरविंद सिंह, उमाशंकर यादव आदि रहे।
Comments