top of page
Search
  • alpayuexpress

5000 हजार का इनामीया हिस्ट्रीशीटर सरल राजभर उर्फ शेषनाथ को रेवतीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


5000 हजार का इनामीया हिस्ट्रीशीटर सरल राजभर उर्फ शेषनाथ को रेवतीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


हिस्ट्रीशीटर पिछले 21 वर्षों से हत्या के मामले में चल रहा था फरार


सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां रेवतीपुर थाना क्षेत्र निवासी अकवल (त्रिलोकपुर) के सरल राजभर उर्फ शेषनाथ राजभर नगदीलपुर करहिया पुलिया पर मौजूद हैं । जो 21 वर्षों से फरार चल रहा ईनामियां हिस्ट्रीशीटर भी है । सरल राजभर उर्फ शेषनाथ राजभर पुत्र स्वर्गीय रामाशीष राजभर को 2 किलो 608 ग्राम नाजायज गांजा के साथ रेवतीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया । मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कई हत्या में वांछित अभियुक्त पुलिस से फरार चल रहा था , जो आज कहीं गांजा सप्लाई करने के फिराक में पुलिया पर खड़ा है । तत्पश्चात इस अभियुक्त को दिलदारनगर एवं सुहबल थाना की पुलिस ने पुरस्कार घोषित किया है । इस वांछित अभियुक्त को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जिसमें गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी , मधुरेंद्र , सौरव यादव , मृदुल त्रिपाठी , लखपति राम , अभिषेक यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

1 view0 comments
bottom of page