top of page
Search
  • alpayuexpress

500 मीटर तक बिखरी लाश!...रेलवे क्रॉसिंग पर अज्ञात वृद्धा की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


500 मीटर तक बिखरी लाश!...रेलवे क्रॉसिंग पर अज्ञात वृद्धा की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत


आशीष सोनकर पत्रकार


सैदपुर। नगर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर अज्ञात वृद्धा की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। वृद्धा का शव करीब 500 मीटर तक ट्रेन में फंसकर दूर तक चला गया। जिसमें पूरा शरीर टुकड़ों में बंट गया था। जिसके चलते महिला के बारे में कुछ भी जानकारी न हो सकी। शनिवार को अपराह्न करीब 3 बजे एक 60 वर्षीय वृद्धा पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से कट गई। मौके पर पहुंची पुलिस को सिर्फ कटा हुआ पैर व हाथ का पंजा मिला। बाकी पूरा शरीर क्षत विक्षत होकर पटरियों पर बिखरा था। वृद्धा ने पीली लाल साड़ी व शाल पहना था। उसके हाथ-पैर की चमड़ी व सिर के सफेद बाल से उसके वृद्ध होने का पता चला। उसका चेहरा व सिर तक नहीं मिला। शव के कई टुकड़ों में हो जाने के बाद समाजसेवी अभिषेक साहा ने करीब आधा किमी तक बिखरे टुकड़ों को दस्ताने पहनकर बोरियों में जुटाए और पुलिस को सौंपे।

4 views0 comments
bottom of page