- alpayuexpress
5 पुलिसकर्मी हुए घायल,गाड़ी को तस्करों ने मारी टक्कर…. घायल पहुंचे चकिया हॉस्पिटल,सीओ ने लिया

5 पुलिसकर्मी हुए घायल,गाड़ी को तस्करों ने मारी टक्कर…. घायल पहुंचे चकिया हॉस्पिटल,सीओ ने लिया
जुन गुरुवार 18-6-2020
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
जनपद के नौगढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास आज सुबह पशु तस्करों की गाड़ी के टक्कर से पुलिस जीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई और गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें की पुलिस जीप पर सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनको आनन फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहाँ हेड कांस्टेबल रवींद्र , मनीष, राकेश, मनीष चौहान का चिकित्सालय परिसर में चल रहा है।
वही मौका देख कर पशु तस्कर जंगल की तरफ वाहन छोड़कर फरार हो गए जहां पुलिस ने वाहन समेत पशुओं को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई है। मुखबीर की सूचना पुुलिस सुबह पांच बजे पीछ कर रहा था। पुुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 पुश बरामद किया। जिसमें एक की मौत हो गई। सीओ चकिया जगत राम कनौजिया ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल सिपाहियों का हालचाल जाना।