top of page
Search
alpayuexpress

48 किलो अवैध गांजा के साथ स्कार्पियो सवार दो तस्कर हुवे गिरफ्तार

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


48 किलो अवैध गांजा के साथ स्कार्पियो सवार दो तस्कर हुवे गिरफ्तार


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 17.01.2023 को स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन की तलाश व देखभाल क्षेत्र में मामूर होकर ग्राम खरौना गोमती नदी पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग व आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन तलाशी के दौरान समय करीब 08.15 बजे अभियुक्तगण 1.राघव सिंह पुत्र भरत सिंह नि0 ग्राम सीतापट्टी थाना करण्डा जनपद गाजीपुर हाल पता पीर नगर कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2.हर्षदीप सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 ग्राम उघरनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को 01 अदद काले रंग की स्कार्पियो नं0 UP61AY1515 जिसमें 48 किलो नाजायज गांजा छिपाकर ले जा रहे थे के साथ गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया गया कि साहब यह गांजा हम लोग उड़ीसा से सस्ते दाम पर लाते है तथा हम लोग उसको 2-2 KG के पैकेट में करके ऊँचे दाम पर अन्य जनपदों में बेचकर लाभ के हिस्से को आपस में बाँट लेते है तथा आज भी यह गांजा हम लोग वाराणसी लेके जा रहे थे ।बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 008/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खानपुर जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया है बाद गिरफ्तारी अन्य विधिक कार्यवाही थाना खानपुर पुलिस द्वारा प्रचलित है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page