45 फुट के रावण का हुआ दहन!..पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर रामवृक्ष सिंह यादव ने किया समापन
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विजयादशमी के त्यौहार को लोगो ने बड़े धूमधाम से मनाया और रावण दहन की तैयारी इस प्रकार की गई कि लोगों का आकर्षण का केंद्र बन गया आपको बताते चले की 45 फुट का रावण का दहन पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर रामवृक्ष सिंह यादव ने किया समापन
दुल्लहपुर के नायकडीह पूर्वी दिशा में दुर्गा व रामलीला समिति के आयोजन गुड्डू जायसवाल सहित व्यापारियों ने भव्य तरीके से रामलीला का आयोजन का आज देर शाम को समापन हुआ 35 फुट का रावण का दहन हुआ इस मौके पर काफी संख्या में लोगों के भीड़ मौजूद रही।
Comentarios