top of page
Search
  • alpayuexpress

4 मई 2023 को होने वाले नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में लगाये गये अधिकारियों संग डीएम एसपी ने की बैठ

4 मई 2023 को होने वाले नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में लगाये गये अधिकारियों संग डीएम एसपी ने की बैठक।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक ढंग सम्पादित कराने हेतु राज्य निर्वाचन अयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक जगदीश प्रसाद, सचिव सूचना आयोग, उ.प्र., लखनऊ ने रायफल क्लब सभागार में अधिकारियों संग बैठक की।

उन्होंने दिनांक 04 मई 2023 को होने वाले नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु लगाये गये अधिकारियों संग बैठक कर अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने प्रेक्षक को जनपद के तीन नगर पालिकाओं एवं पांच नगर पंचायतो मे होने वाले चुनाव के दृष्टिगत वोटरो, वार्डाे की संख्या, अध्यक्ष/सदस्यों के नामांकन, कार्मिको के उपलब्धता एवं प्रशिक्षण, रूट चार्ट, मतपत्रों की जॉच, डाक मतपत्रों की जानकारी, वाहनों की उपलब्धता, पार्टी रवानगी स्थल, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी, 107/16 की कार्यवाही, जिला बदर, मतपेटियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्ट्रांग रूम मे जमा कराने तक के कराये गये कार्याे को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद में ला एण्ड आर्डर एवं चुनावी सुरक्षा व्यवस्था हेतु किये गये तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में प्रेक्षक ने चुनाव मे लगे अधिकारियों को उनके कार्यो एवं दायित्वो को बोध कराते हुए निर्देश दिया कि चुनाव के तीन चरण है जिसमंे पहला चरण नामांकन का कार्य हो चुका है, दूसरा मतदान एंव तीसरा चरण मतगणना है, जिसे आप द्वारा पूरी निष्पक्षता के द्वारा सम्पन्न कराया जाना है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार ही सम्पन्न होनी है।

3 views0 comments
bottom of page