top of page
Search
  • alpayuexpress

36 पेटी देशी शराब!...भारी मात्रा में ब्लू लाईम शराब और स्कार्पियो के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

36 पेटी देशी शराब!...भारी मात्रा में ब्लू लाईम शराब और स्कार्पियो के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर के मु0अ0सं0 173/2023 धारा 60/72Ex Act व 419/420/465/468/471 भा0द0वि0 के अभियोग में अभियुक्त के पास से 36 पेटी देशी शराब ब्लू लाईम व एक अदद स्कार्पीयो वाहन बरामद व गिरफ्तार एक नफर अभियुक्त।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 15 जुलाई 2023 को उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र व अवैध शराब के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति में मामूर थे कि मुखवीर की सूचना के आधार पर पाण्डेय मोड़ से एक स्कार्पियो वाहन संख्या BR44P2252 पर 36 पेटी देशी शराब ब्लू लाईम बिक्री हेतु ले जाते समय पुलिस बल द्वारा मय एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गोलू उर्फ सम्यक तिवारी पुत्र मदन मोहन तिवारी निवासी वेदपुरवा थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र लगभग 23 वर्ष के रूप में पहचान हुई है।

5 views0 comments
bottom of page