35 वर्षीय अज्ञात युवक का मिला शव!.. मौके पर पहुंची पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर के कचहरी स्थित रेलवे जोनल ट्रेनिंग सेंटर के पीछे गड़ही में एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष का शव मिला। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव के बारे में जानकारी करना शुरु कर दिया। लेकिन उसका शिनाख्त नहीं हो सका। स्थानीय लोगों के अनुसार गड़ही के पास ही सहजन के पेड़ से बगल के ही लोग सहजन तोड़ने के लिए गए थे और जब उनकी नजर पानी पर पड़ी तो देखा कि वहां पर एक शव पड़ा हुआ है , जिसकी जानकारी उन्होंने आसपास के लोगों के साथ साथ कोतवाली पुलिस को भी दिया। जानकारी के बाद सदर कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पाण्डेय अपने पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर शिनाख्त करने में जुट गई। इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी जांच करने के लिए मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने में जुट गई।
Comments