ग़ाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
336 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ लिए सात फेरे, तो 3 जोड़े निकाह काबुल कर हुए एक दूसरे के
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 349 जोड़े ने एक ही मंडप में एक दूसरे का साथ निभाने का किया वादा
सामूहिक विवाह का एमएसी, डीएम, जिलापंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष समेत अन्य बने साक्षी
जिले के आरटीआई मैदान में आयोजित की गई थी सामूहिक विवाह का कार्यक्रम
सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- सदर कोतवाली इलाके के आरटीआई मैदान में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया गया। सामूहिक विवाह योजना के तहत आज 349 जोड़े एक दूसरे के हुए। 349 जोड़े में 336 जोड़े ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 7 फेरे लिए तो उसी मंडप में 3 जोड़े ने निकाह काबुल किया। वहीं 349 जोड़े के विवाह के साक्षी एमएलसी विशाल सिंह चंचल, डीएम आर्यका अखौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी और अन्य लोग बने। इस दैरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में लगभग 350 शादियां कराई गई है जो जिला प्रशासन के बेहतर प्रयास से सफल हो पाया है इस योजना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद देता हूं काफी चुनौतीपूर्ण रहा इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया और बताया कि हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इस योजना में जात और धर्म नहीं देखा जाता है बल्कि इसका लाभ सभी लोगों को दिया जाता है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब और असहाय परिवार जो अपने बेटियों का हाथ पीला करा पाने में अक्षम है उनके लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके तहत सरकार के द्वारा एक जोड़े के शादी पर ₹51000 खर्च किया जा रहा है इसी के मद्देनजर आज गाजीपुर के आरटीआई मैदान में कुल 349 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया जिसमें तीन मुस्लिम जोड़ें भी शामिल रहे जिनका मुस्लिम समाज के परंपरा के अनुसार मौलानाओं ने वर और कन्या को निकाह पढ़ाया तो वही हिंदू समाज की शादियां गायत्री परिवार के द्वारा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया । जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में वर और कन्या को जिला प्रशासन की तरफ से विवाह का प्रमाण पत्र के साथ ही आम का पौधा भी दिया गया ताकि वह अपने विवाह के इस महत्वपूर्ण दिन पर इसको अपने घर के पास लगाएं और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही साथ आज के इस विवाह के दिन को भी हमेशा याद करते रहे वही कार्यक्रम के अंत में सभी लाभार्थियों के खाते में ₹35000 डीवीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया बड़ी संख्या में जोड़ों के साथ विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने बताया कि
Comments