top of page
Search
alpayuexpress

33 बोतल अंग्रेजी शराब के!...साथ दो शराब तस्कर हुए गिरफ्तार

33 बोतल अंग्रेजी शराब के!...साथ दो शराब तस्कर हुए गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत

रविवार को समय 08.45 बजे एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी के साथ दो बोरी में कुल 33 बोतल अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की ।

पुलिस टीम को यह सफलता मुखबीर की सूचना पर मिली। थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम ने पटेल विल्डिंग मटेरियल ग्राम पृथ्वीपुर से अभियुक्तगण कृष्णा सिंह पुत्र स्व. जगतनरायण सिंह निवासी ग्राम गहमर (गोविन्द राय पट्टी) थाना गहमर जनपद गाजीपुर और अजय यादव पुत्र चन्द्रिका यादव ग्राम वेदपुरवा शास्त्रीनगर थाना कोतवाली सदर गाजीपुर को एक बोरी मे 16 बोतल नैना प्रीमियम ह्विस्की (अंग्रेजी शराब) व एक बोरी मे 17 बोतल राजधानी ह्विस्की (अंग्रेजी शराब) तथा एक मोटर साइकिल पैसन प्रो व एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक मुन्नालाल शर्मा, आरक्षीगण रमन सिंह, सतरंजन सिंह, शशांक प्रताप सिंह व महिला आरक्षी प्रियंका शामिल रहीं।

8 views0 comments

Kommentare


bottom of page