गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
315 बोर असलहा व जिन्दा कारतूस के साथ एक अपराधी हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कोतवाली थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह और उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह ने बुधवार को विशेश्वरगंज पुल के पास से भजन बिन्द पुत्र हरीगोविन्द बिन्द निवासी मिश्रवलिया थाना कोतवाली 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल रामप्रवेश यादव कांस्टेबल देवानन्द और कांस्टेबल अभिषेक पाण्डेय शामिल रहे।
Comments