- alpayuexpress
31 घरों को चेक किया गया। 5 उपभोक्ताओं रौजा बिजीलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराया
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
31 घरों को चेक किया गया। 5 उपभोक्ताओं रौजा बिजीलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराया

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता के निर्देशन पर शुक्रवार को शहर क्षेत्र के महुवाबाग, टेढ़ी बाजार, रौजा जमानिया मोड़ और कचहरी रोड में सहायक अभियंता सुधीर कुमार के नेतृत्व में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 31 घरों को चेक किया गया। 5 उपभोक्ताओं को मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया और 4 लोगो को अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करते हुवे पकड़ा गया। सभी लोगो के खिलाफ रौजा बिजीलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि शहर क्षेत्र में 4 टीम गठित करके विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे कुल 31 घरों की जांच हुई। मौके पर 5 लोगो को मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुवे और 4 लोगो को अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करते हुवे पकड़ा गया। सभी लोगो के खिलाफ बिजीलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। 10 लाख रुपए विभाग में बकायेदारों से जमा कराया गया और 22 लोगो का 50 हजार से ऊपर बकाया पर लाइट पोल से डिस्कनेक्ट की गई। उन्होंने बताया की जिसकी भी बकाया पर लाइट खुली है अगर बिना पैसा जमा किए कोई भी उपभोक्ता लाइट जोड़ कर विद्युत उपभोग करेगा तो उनके उपर सीधे एफआईआर दर्ज करके विभागीय विविध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया की मीटर बाईपास करके कोई भी उपभोक्ता विद्युत उपभोग न करे और अपने अपने बिजली बिल का बकाया भुगतान तत्काल कर दे।