30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ!...एक महिला अभियुक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगंज पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उल्लेखनीय है कि गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थ की अवैध खरीद फरोख्त व तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भुडकुड़ा के निकट पर्यवेक्षण दिनांक 04.04.2024 को उ0नि0 श्री दया शंकर सिंह मय हमराह के मामूर होकर सहेडी मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था कि मुखविर खास द्वारा सूचना मिली है जोखनी देवी पत्नी रामलाल बिन्द निवासी कुसुम्ही कला मठिया थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ,अपने दरवाजे पर आसपास के लोगो को शराब बेच रही है। तत्पश्चात हम सभी लोग सहेड़ी से प्रस्थान कर ग्राम कुसुम्ही कला मठिया आये तो देखे कि जोखनी देवी पत्नी रामलाल बिन्द के दरवाजे पर कुछ लोग इकठ्ठा हैं हम पुलिस वाले जैसे ही और नजदीक पहुंचे तो वहां से इकठ्ठा लोग हम पुलिस वालों को देख कर भाग गये तथा एक महिला दरवाजे पर बैठी मिली जिसके पास एक प्लास्टिक के गैलन रखा था महिला से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जोखनी देवी पत्नी रामलाल बिन्द निवासिनी ग्राम कुसुम्ही कला मठिया थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 55 वर्ष बतायी। तथा मौजूद गैलन के बारे में पूछा गया तो बतायी कि इस नीले रंग के गैलन में 30 लीटर कच्ची शराब जिसे मैं शराब पीने वाले लोगों को बेचती हूँ तथा इससे मिले पैसे से अपना गुजर बसर करती हूं। मौके पर मौजूद गैलन को कब्जा पुलिस में लेकर ढक्कन को खोलकर स्वंय एवं हमराही कर्मचारी को सुघायां गया तो कच्ची शराब की तेज गंध आ रही है। उसके कृत्य का बोध कराते हुए कि उसका यह कृत्य धारा 60 आबकारी अधि0 का दण्डनीय अपराध है। महिला आरक्षीगण की मदद से समय करीब 17.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/2024 धारा 60 आब0 अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्री दया शंकर सिंह,उप निरीक्षक श्री जयप्रकाश सिंह,मुख्य आरक्षी दीपक वर्मा,आरक्षी विपिन नायक,महिला कांस्टेबल सविता भारती,महिला कांस्टेबल संगीता पटेल खाना नंदगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Comments