30% प्रतिशत कार्य पूर्ण!...जल्द ही जर्जर पोल एवं तारो को बदलकर नया एबीसी केबिल लगाया जाएगा
![](https://static.wixstatic.com/media/974b95_d5faf7261e2441bebaec578c95ba2d31~mv2.png/v1/fill/w_980,h_554,al_c,q_90,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/974b95_d5faf7261e2441bebaec578c95ba2d31~mv2.png)
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रिवैम्दड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के अंतर्गत पूरे जनपद में एलटी स्कोप कार्य करने की कार्यदाई संस्था मोंटी कार्लो को मिला है जिसमे 1811 सर्किट किलोमीटर एवं 33/11 केवी की 70.03 सर्किट किलो मीटर एवं एचटी लाइन 668.89 सर्किट किलोमीटर की लाइन लगभग कुल 2550 सर्किट किलोमीटर की लाइन का कार्य करना है जिसमे पूरे जनपद में 30877 पोल लगाने है जिसमे अभी तक 17000 पोल लग चुके है जो अभी तक कुल 30% कार्य को पूर्ण कर लिया गया है वही 11% पोल खेतो में ग्रामीण इलाकों में गाड़ा गया है जो फसल कटने के बाद तत्काल पूर्ण कर लिया जाएगा। वही मोंटी कार्लो दिसंबर 2022 में जिले में आई थी जो फरवरी 2023 तक सर्वे का कार्य की जिसमे मार्च 2023 से कार्य करना चालू किया है जो दिसंबर 2024 तक कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। वही शहर में कार्य करने में विशेष बाधाए आ रही है जैसे जियो फाइबर,बीएसएनएल के तारों को एचटी, एलटी पोल पर एंगिल लगाकर बांधा गया है जिसमे कार्य करने में कार्यदाई संस्था को काफी दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है। वही शहर में सकरी गलियां का होना जलनिगम का पाइप अंदर ग्राउंड होना, बरजे का निकलना होने के कारण पोल लग नही पा रहे है जिसमे काफी कार्य में विलम्ब हो रहा है। वही धर्मेंदु कुमार जिला प्रभारी मोंटी कार्लो व कृसानू कवि राज ने आम उपभोक्ताओं से अपील किया की आप लोग उम्मीद रखिए और कार्यदाई संस्था को पूरा समर्थन दीजिए बहुत जल्द ही शहर में केब्लिंग करके आप लोगो को दिया जायेगा एवं बहुत जल्द ही जर्जर पोल एवं तारो को बदलकर नया एबीसी केबिल लगाया जाएगा बस आप लोगो से हमारी यही अपेक्षा है की आप लोग हमारा सहयोग करे हम कार्य करके आप लोगो को जल्द दूंगा। वही इन्होंने आगे बताया कि गावों एवं शहर में कार्य करते समय अगर बीएसएनएल, जियो की केबिल व जलनिगम की पाइप में दिक्कत होती है तो कार्यदाई संस्था के लोगो से अनावश्यक एवं गलत तरीके से पैसे की मांग की जाती है जिसमे कंपनी के कार्यों में विशेष बाधाए आ रही है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करते समय खेतो में खड़ी फसल, बरसाती पानी का लगना,लाइन सिफ्टिंग जबरजस्ती ग्रामीणों द्वारा कराया जाना,जमीन पर पोल गाड़ने को लेकर बहसबाजी करने से कार्य बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहे है। वही आम उपभोक्ताओं से अपनी किया की कार्यदाई संस्था सिर्फ मेंटेंस का कार्य कर रही ना की पुराना लाइन सिफ्टिंग,नया लाइन सिफ्टिंग करने का है। अगर विद्युत विभाग हमे अनुमति एवं परमिशन देता है तो कार्य करने में कोई आपत्ति नहीं है। जो कार्यदायी संस्था मोंटी कार्लो कार्य कर रही है वह पूर्ण रूप से अपने स्टाप को सेल्फी बेल्ट,सेंसर हेलमेट,इलेक्ट्रिकल हैंड ग्लोप्स,सेफ्टी जूता,डिस्चार्ज रॉड,एवं अन्य औजार से पूर्ण सुरक्षा के साथ कार्य कर रही है
Comments