30 जून तक पुराने समयावधि के अनुसार दुकानें खुलेगी:सीओ महमूद अली,
जुन शुक्रवार 12-6-2020
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
कासिमाबाद गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी महमूद अली व कोतवाल बलवान सिंह के नेतृत्व में देर शाम पुलिस बल टीम के साथ कोतवाली प्रांगण से कासिमाबाद चौराहे होते हुए पुरानी बाजार सोनबरसा
हरिशंकरी कुतुबपुर व तहसील तिराहे तक पैदल किया रूट मार्च तथा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों को जागरूक भी किया साथ ही क्षेत्राधिकारी महोदय ने माइक से अलाउंस करते हुए कासिमाबाद क्षेत्र के व्यापारियों से अपील करते हुए बताया कि सभी दुकानदार पुराने नियमानुसार दुकान को खोले और बंद करें तथा घर से निकले तो मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखें।कासिमाबाद कोतवाल बलवान सिंह ने क्षेत्रीय दुकानदारों को बताया कि कासिमाबाद क्षेत्र में हॉटस्पॉट ज्यादा होने के कारण क्षेत्र की सभी दुकानें 30 जून तक पुराने दीन वार के अनुसार खुलेंगे यदि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments