- alpayuexpress
एंटीजेन किट से 12 की जांच में 3 मिले संक्रमित, 74 के लिए गए नमूने

अगस्त सोमवार 17-8-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
नंदगंज। स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को क्षेत्र के 86 लोगों ने कोरोना जांच के लिए पंजीकरण कराया। जिसमें से 12 की एंटीजेन किट से जांच की गई। उनमें से 3 लोग संक्रमित मिले। हालांकि 3 संक्रमितों में से 2 ने दोबारा जांच कराई थी। वहीं नया मिला संक्रमित चांड़ीपुर का है। इसके अलावा 74 लोगों के नमूने लेकर आरटी पीसीआर जांच के लिए बीएचयू लैब भेज दिया गया। केन्द्र के चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि सभी जाँच रिपोर्ट एवं सैंपल मुख्य चिकित्साधिकारी को भेज दी गयी है।