3 गोवंश के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,एक तस्कर हुआ फरार
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर थाना क्षेत्र के भीतरी अंडरपास के पास रात्रि में गश्त के दौरान मुखबिर के सूचना पर एक बोलेरो पिकप में तीन गौवंशव बेरहमी से बांधकर वध के लिए वाराणसी गोरखपुर मार्ग से बिहार और बंगाल ले जा रहे थे। मुखबिर के सूचना पर उप निरीक्षक हैदर अली मंसूरी ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो पिकअप लेकर भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप को रोका तो उसमें से एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। सलाम कुरेशी पुत्र वहीद कुरैशी निवासी राजापुर आगापुर का रहने वाला है वही फरार बदमाश गोलू कुरैशी उर्फ न्यूर पुत्र हसनैन कुरैशी ग्राम राजापुर आगापुर का रहने वाला है अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद अस्थाई गौशाला में सुपुर्द कर दिया गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक हैदर अली मंसूरी, कांस्टेबल गौरव सिंह, राकेश कुमारअमित रंजन रहे।
תגובות