top of page
Search
  • alpayuexpress

24 घंटे में वायु की गुणवता बेहद खराब से खराब स्तर में पहुंच गई है, वायु गुणवता सूचकांक रविवार के 364


24 घंटे में वायु की गुणवता बेहद खराब से खराब स्तर में पहुंच गई है, वायु गुणवता सूचकांक रविवार के 364 से सोमवार को 293 पर जा टिका है


नवम्बर मंगलवार 3-11-2020


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


आज दिल्ली में हवाओं की चाल तेज होने से दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में कमी आई है। हवा के साथ प्रदूषकों के दूर-दूर तक फैलने से 24 घंटे में वायु की गुणवता बेहद खराब से खराब स्तर में पहुंच गई है। वायु गुणवता सूचकांक रविवार के 364 से सोमवार को 293 पर जा टिका है। हवा की चाल बढ़ने से दिल्ली का प्रदूषण हुआ कम, अगले दो दिन गुणवत्ता रहेगी बेहद खराब होने की सम्भावना है । दिल्ली की सुधरी हवा पर सफर का आकलन है कि सोमवार सुबह सतह पर चलने वाली हवाओं की चाल में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बीच हवा की चाल करीब 12000 मी प्रति सेकेंड रिकार्ड की गई। वही, मिक्सिंग हाइट में भी इजाफा हुआ। दोनों के मिले-जुले असर से प्रदूषक दूर-दूर तक फैले और दिल्ली के वातावरण में छाई प्रदूषण की चादर पतली हुई। इससे 24 घंटे में प्रदूषण का स्तर 364 से 293 पर पहुंच गया। सूचकांक में करीब 71 अंकों का सुधार होने से हवा की गुणवता बेहद खराब से खराब स्तर मे पहुंच गई। हालाकि, इस बीच पंजाब, हरियाणा व पड़ोसी इलाकों में पराली जलाने की घटनाओं में कोई खास कमी नहीं आई, लेकिन हवाओं के अनुकूल न होने से इसके धुएं का हिस्सा 40 से 16 फीसदी हो गया है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर का पूर्वानुमान है कि मंगलवार और बुधवार को गुणवता खराब हो सकती है। सफर के मुताबिक, रविवार को पंजाब, हरियाणा, उतर प्रदेश, उतराखंड समेत पड़ोसी इलाकों में पराली जलाने के 3045 मामले रिकॉर्ड किए गए। इस दौरान हवा की दिशा उतरी और उतरी पश्चिमी रही, लेकिन चाल धीमी होने से पराली का धुंआ दिल्ली तक नहीं पहुंच सका। सोमवार को पराली के धुएं का हिस्सा 16 फीसदी पर आ गया। जबकि एक दिन पहले करीब तीन हजार के मामले दर्ज होने पर यह 40 फीसदी था। सफर का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को एक बार फिर हवाओं की चाल में कमी आएगी। इससे हवा की गुणवता में मामूली गिरावट होगी। बुधवार को भी कमोवेश यही स्थिति बनी रहेगी। दोनों दिनों में गुणवता बेहद खराब स्तर में रहेगी।

1 view0 comments
bottom of page