top of page
Search

24 घंटे पडा रहा लावारिस!...सिधौना रेलवे क्रॉसिंग पर पान की दुकान चलाने वाला नंदू रामपुर रेलवे क्रॉसि

alpayuexpress

खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


24 घंटे पडा रहा लावारिस!...सिधौना रेलवे क्रॉसिंग पर पान की दुकान चलाने वाला नंदू रामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर मिला मृत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे सुनकर लोगों का दिल दहल जाएगा आपको बताते चलें इसे लोगों में संवेदनशीलता की कमी कहें या उस व्यक्ति विषेश का दुर्भाग्य कहेंगे आप ? जो व्यक्ति जिस बाजार मे वर्षों सैकड़ों, हजारों , लाखों लोगों को अपनी पान की दुकान से पान खिलाया हो उसी की शव 24 घंटे से अधिक लावारिस पडा रहा और उसके शव को पहचान ने वाला कोई नहीं था।यह दुर्भाग्य पुर्ण घटना खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना निवासी नंदू गौड़(62) की रामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई।सिधौना रेलवे क्रॉसिंग पर पान की दुकान चलाने वाला नंदू रामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर मृत मिला था। शव की पहचान न होने पर सिधौना पुलिस ने उसके शव को गाजीपुर मर्चरी में भेजकर पहचान कराने के प्रयास में जूटी थी। नंदू के पुत्र जयकुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम रामपुर बाजार में वह सामान लेने निकले थे। देर रात तक घर नही आये परिजन शनिवार की सांम तक उनकी तलाश कर रहे थे। रविवार की सुबह उनके कपड़े से पहचान हुई। नंदू कोरोनाकाल में मां की मृत्यु के बाद से मानसिक परेशानी में चल रहे थे इसी के चलते पिताजी हमेशा शराब के नशे में रहते थे। नंदू अपने पीछे तीन पुत्रों का परिवार छोड़कर गए है।

68 views0 comments

Comments


bottom of page