top of page
Search
alpayuexpress

22 वा शहीदी दिवस पर अमर शहीद पतिराम पाल के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ संपन्न

22 वा शहीदी दिवस पर अमर शहीद पतिराम पाल के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ संपन्न


⭕फाइनल मैच सरताज व अगस्ता के बीच खेला गया ,अगस्ता को सरताज ने 91 रनो से पराजित कर डिलिया में लहराया परचम


सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं । जहां सदर ब्लॉक क्षेत्र के डिलिया ग्राम सभा में अमर शहीद पतिराम पाल के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सरताज व अगस्ता के बीच बड़े ही रोमांचक तरीके से खेला गया । जिसमें सरताज के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए , अगस्ता के टीम को 91 रनों से पराजित करते हुए , शील्ड पर कब्जा कर डिलिया ग्राम सभा में इतिहास रचा । इस मैच का उद्घाटन सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि राजेश यादव (जिला पंचायत सदस्य) द्वारा विजई टीम को शिल्ड देते हुए , नगद पुरस्कार दिया । इस कार्यक्रम के आयोजक विनोद कुमार उर्फ़ अनिल बिंद (ग्राम प्रधान) डिलिया द्वारा मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस समापन के दौरान कार्यक्रम के आयोजक शहीद पुत्र अशोक पाल एवं अनिल पाल , एंपायर सुनील यादव , मिंटू पाल , शैलेंद्र कुमार बिंद , सहित रणजीत यादव (जिला पंचायत सदस्य) , संजय बिंद (प्रधान) मुंशी यादव (पूर्व प्रधान) , बुद्धू राजभर (गेम टीचर) , ओम प्रकाश यादव (प्रधानाचार्य) , सोनू यादव व समीर अली इत्यादि रहे ।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page