22 वा शहीदी दिवस पर अमर शहीद पतिराम पाल के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ संपन्न
⭕फाइनल मैच सरताज व अगस्ता के बीच खेला गया ,अगस्ता को सरताज ने 91 रनो से पराजित कर डिलिया में लहराया परचम
सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं । जहां सदर ब्लॉक क्षेत्र के डिलिया ग्राम सभा में अमर शहीद पतिराम पाल के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सरताज व अगस्ता के बीच बड़े ही रोमांचक तरीके से खेला गया । जिसमें सरताज के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए , अगस्ता के टीम को 91 रनों से पराजित करते हुए , शील्ड पर कब्जा कर डिलिया ग्राम सभा में इतिहास रचा । इस मैच का उद्घाटन सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि राजेश यादव (जिला पंचायत सदस्य) द्वारा विजई टीम को शिल्ड देते हुए , नगद पुरस्कार दिया । इस कार्यक्रम के आयोजक विनोद कुमार उर्फ़ अनिल बिंद (ग्राम प्रधान) डिलिया द्वारा मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस समापन के दौरान कार्यक्रम के आयोजक शहीद पुत्र अशोक पाल एवं अनिल पाल , एंपायर सुनील यादव , मिंटू पाल , शैलेंद्र कुमार बिंद , सहित रणजीत यादव (जिला पंचायत सदस्य) , संजय बिंद (प्रधान) मुंशी यादव (पूर्व प्रधान) , बुद्धू राजभर (गेम टीचर) , ओम प्रकाश यादव (प्रधानाचार्य) , सोनू यादव व समीर अली इत्यादि रहे ।
Comentarios