top of page
Search
alpayuexpress

21 फरवरी को रेलवे परिसर में आयोजित होगा विशाल धरना प्रदर्शन!...अंबिका दूबे के नेतृत्व में चलाया गया

21 फरवरी को रेलवे परिसर में आयोजित होगा विशाल धरना प्रदर्शन!...अंबिका दूबे के नेतृत्व में चलाया गया सघन हस्ताक्षर अभियान


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं केंद्रीय कर्मचारी संगठन के संयुक्त मंच द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली एवं संविदा कार्मिकों के नियमित कर्मचारी का दर्जा दिलाने के लिए मांग को लेकर प्रस्तावित आंदोलन की सफलता के लिए रेलवे स्टेशन, आयकर कार्यालय, मुख्य डाक घर,ओपियम फैक्ट्री सहित विभिन्न केंद्रीय एवं प्रांतीय कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष व संरक्षक अंबिका दूबे के नेतृत्व में जाकर सघन हस्ताक्षर कर अभियान चलाया। कर्मचारी नेताओं ने 21 फरवरी को रेलवे परिसर में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की । इस अभियान में रेलवे यूनियन के अध्यक्ष रामायण सिंह यादव,विरेंद्र यादव, जय प्रकाश, इं सुरेंद्र प्रताप,सुभाष सिंह,बैजनाथ तिवारी,धर्मेंद्र यादव, इं ओम प्रकाश गुप्ता, इं रोहित कुमार, इं हरीश चंद्र चौरसिया, इं नवीन कुमार, प्रमोद मिश्रा, प्रवीण राय, पंकज कुमार तथा बृजेश यादव सहित परिषद के पदाधिकारियों की पूरी टीम उपस्थित रही।

2 views0 comments

Comments


bottom of page