- alpayuexpress
2027 के विस चुनाव के लिए आयोग ने शुरू की तैयारियां!...एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने बीएलओ संग की बैठक और
सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
2027 के विस चुनाव के लिए आयोग ने शुरू की तैयारियां!...एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने बीएलओ संग की बैठक और दिया आवश्यक निर्देश

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर। आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। आयोग के निर्देश पर क्षेत्र में 23 नवम्बर को मतदाता पुनरीक्षण का विशेष अभियान चलाया गया। इस दिन का औचक निरीक्षण करने के लिए बतौर सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने क्षेत्र के बीएलओ संग तहसील में बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि नए मतदाताओं के नाम बढ़ाए जाएं जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं। कहा कि नए मतदाताओं से उनके उम्र को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज जरूर लिया जाए।