top of page
Search
alpayuexpress

20 मई से शुरू हुए दो दिवसीय आई.पी.एल फैन पार्क के दूसरे व अंतिम दिन के पहले मैच का उद्घाटन एम०एल०सी०

20 मई से शुरू हुए दो दिवसीय आई.पी.एल फैन पार्क के दूसरे व अंतिम दिन के पहले मैच का उद्घाटन एम०एल०सी० विशाल सिंह के द्वारा हुआ।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में 20 मई से शुरू हुए दो दिवसीय आई.पी.एल फैन पार्क के दूसरे व अंतिम दिन के पहले मैच का उद्घाटन एम०एल०सी० विशाल सिंह “चंचल” के कर-कमलों द्वारा हुआ | दिनांक 21 मई को मुंबई इंडियन तथा सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए पहले मैच के दौरान एम०एल०सी० विशाल सिंह “चंचल” मुख्य अतिथि तथा राजन सिंह उपस्थित रहें | मैच के दौरान दर्शकों के द्वारा किये गए स्टेडियम के मांग के जवाब देते हुए मुख्य अतिथि विशाल सिंह “चंचल” ने बताया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन तथा उत्तर प्रदेश सरकार व भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से 35000 क्षमता का अन्तर राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है जो कि जल्द ही पूरा किये जाने की उम्मीद है | उन्होंने जनपद में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (जी०डी०सी०ए०) के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह के समर्पण पूर्ण कार्य की सराहना की | जनपद में आई.पी.एल फैन पार्क के सफल आयोजन के उन्होंने जी०डी०सी०ए० के अध्यक्ष शाश्वत सिंह व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि निःसंदेह इस प्रकार के आयोजन के लिए किया गया प्रयास सराहनीय है | जी०डी०सी०ए० अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने संस्था के तरफ से मुख्य अतिथि विशाल सिंह “चंचल” को स्मृति चिन्ह भेंट किया | इनके अतिरिक्त क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर (सी०पी०सी०) अध्यक्ष व जी०डी०सी०ए० सदस्य वैभव सिंह ने अंगवस्त्र तथा जी०डी०सी०ए० के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय, डॉ० प्रकाश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह सहित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के पर्यवेक्षक एल्विन गायकवाड़ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया | अपने वक्तव्य में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य तथा जी०डी०सी०ए० के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि विशाल सिंह “चंचल” हमारे संरक्षक है और अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर सदैव ही हमारे खेल से सम्बन्धित कार्यों में सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं जिसके के समस्त संस्था सदस्य उनके प्रति आभारी है। शाम को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तथा गुजरात टाइटन्स के बीच दूसरे मैच के दौरान जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें |

1 view0 comments

Comments


bottom of page