top of page
Search
alpayuexpress

20 जुलाई को विकलांग जाएंगे गोरखपुर ,सीएम से मिलेंगे!...आंदोलन,धरना प्रदर्शन करके अपनी बात रखी लेकिन

20 जुलाई को विकलांग जाएंगे गोरखपुर ,सीएम से मिलेंगे!...आंदोलन,धरना प्रदर्शन करके अपनी बात रखी लेकिन सिर्फ मिला आश्वासन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया रेलवे स्टेशन अधीक्षक को उच्चाधिकारियों के संबोधित ज्ञापन सर्व समाज विकास मंच एवं जनकल्याण विकलांग सेवा समिति के प्रबंधक राम विजय चौहान और राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने सौपते हुए बताया कि आगामी 20 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को शाम 6 बजे गोरखपुर जाने वाली कृषक एक्सप्रेस से विकलांग विधवा गरीब असहाय लोग गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिनके लिए ट्रेन में 2 विकलांग के दो जनरल कोच अतिरिक्त लगाने के साथ ही प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था दिलाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि विकलांग लोगों की बातें नहीं मानी गई तो वह उसी दिन रेल बाधित करने के लिए बाध्य होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने कहा कि वर्षो से दिव्यांग जन को सरकारी योजनाओं से कोसों दूर रखा गया।जिसके संबंध में एसडीएम,डीएम को दर्जनों बार आंदोलन धरना प्रदर्शन करके अपनी बात रखी।अधिकारियों ने आश्वासन दिया लेकिन पूरा आज तक नहीं हुआ। ज्ञापन देने वालों में कमलेश राम, हृदय नारायण सिंह, विजय कश्यप, विक्रम सिंह, मोहन बनवासी उपस्थित रहे।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page