top of page
Search
alpayuexpress

191 किलोग्राम ड्रग्स जब्त, 2 लोगो को गिरफ्तार




अगस्त गुरुवार 13-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


नवी मुंबई : नवी मुंबई में 191 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया गया है। इसकी कीमत 1 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसे अफगानिस्तान से छिपा कर लाया जा रहा था। 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। नवी मुंबई के नाहवा शेवा पोर्ट पर 191किलो ग्राम ड्रग्स जब्त की गई। जिसकी कीमत 1 हजार करोड़ आकि गई है। ड्रग्स को प्लास्टिक के पाइप में भर कर लाया जा रहा था। जिसे पेंट कर बास की शक्ल दे गई थी। इसे आयुवेदिक मेडिसन बताकर लाया जा रहा था। ड्रग्स को अफगानिस्तान से ईरान के रास्ते से होती हुई यह खेप भारत पहुची। दुनिया मे अवैध तरीके से अफीम का सबसे अधिक उत्पादन अफगानिस्तान में होता है। इससे बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। कोर्ट ने 2 आरोपियों को 14 दिनों पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। टेस्ट के बाद संदिग्ध प्रदार्थ के हीरोइन होने की पुष्टि की गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत खेप को जब्त कर दिया गया है। कस्टम और रेवेन्यू इंटेलिजेन्स डायरेक्टर (DRI) अलर्ट के बाद ड्रग्स की खेप जब्त किया गया। स्पेशल इंटेलिजेन्स एंड इन्वेस्टिंगेशन ब्रांच (SIIB) ने इससे DRI से मदद मांगी।

1 view0 comments

Comentários


bottom of page