जमानिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
19 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन संपर्क मार्गों का शिलान्यास सांसद गाजीपुर अफजाल अंसारी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। जमानिया विधानसभा के ग्रामसभा फुल्ली और दिलदारनगर क्षेत्र में 19 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन संपर्क मार्गों का शिलान्यास सांसद गाजीपुर अफजाल अंसारी द्वारा रविवार को किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा फुली में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्री अंसारी ने बताया कि जमानिया विधानसभा में आज जिन तीन संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया गया है, उनमें दिलदारनगर से पलिया ताजपुर कुर्रा संपर्क मार्ग 5 किलोमीटर ,दूसरा दिलदार नगर खजूरी अरंगी संपर्क मार्ग तथा तीसरा दिलदारनगर जमानिया मुख्य सड़क के किलोमीटर 5 से कैनाल पटरी उतरौली संपर्क मार्ग 14 किलोमीटर है। इन तीनों सड़कों की कुल लागत 19 करोड़ के लगभग है। जिसमें से सिर्फ फूली उतरौली संपर्क मार्ग की कुल लागत 10 करोड़ 90 लाख के लगभग है। आगे उन्होंने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत धन का आवंटन हुआ है। जिससे जिले की कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधीन इन सड़कों का निर्माण होना है। आगे उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई योजना के तहत जिले में कुल 250 किलोमीटर की 36 सड़कों जिनकी कुल लागत 190 करोड़ रुपए के लगभग है को अब तक स्वीकृत कराया जा चुका है। जिनमें से 92 किलोमीटर सड़कें पूर्ण हो चुकी हैं और बची हुई सड़कों पर शिलान्यास का कार्यक्रम चल रहा है। जिसे दिसंबर 2023 तक कार्यदाई संस्था को पूर्ण करना है। अभी 120 किलोमीटर की तेरह सड़कों का स्टीमेट हमारे द्वारा प्रस्तावित है जिसका स्टीमेट बनाया जा रहा है। जिस पर स्वीकृति मिलने के बाद उनका भी शिलान्यास किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि हमारी मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों को अच्छी गुणवत्ता वाली बनाया जाए जिससे हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके।
Comments