- alpayuexpress
नौकरी के दिलाने के नाम पर 18 लाख हड़पा

अगस्त बुधवार 19-8-2020
अनिल सैनी , ( जौनपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
जौनपुर। सिकरारा थाना थाना क्षेत्र के सेउरा गांव निवासी एक बेरोजगार व्यक्ति से नौकरी दिलाने के लिए 18 लाख रूपया हड़प लिया गया लेकिन नौकरी नही मिली। कई महीने बाद जब रूपया वापस मांगने लगा तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। सेउरा गांव निवासी मयाशंकर मिश्र पुत्र सत्यदेव मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये श्किायती पत्र में बताया कि बक्शा थाना क्षेत्र के हंकारीपुर गांव निवासी सतीश दुबे से मेरी जान पहचान है उन्होने समाज कल्याण विभाग में कंम्प्युटर आपरेटर की नौकरी के लिए दो किश्तो में 18 लाख रूपया ले लिया। जब नौकरी के बारे में कुछ महीने बाद पूछा तो मारने पीटने और रूपया ने देने की धकमी देने लगा। थाने की पुलिस को जब इस बारे में सूचना दिया तो पुलिस उससे मिलकर किसी कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया। पुलिस को कई अहम सबूत दिखाये लेकिन रूपया हड़पने वाले से सांठ गाठ कर कार्यवाही नहीं की गयी। पीड़ित ने उक्त प्रकरण की जांच क्राइम ब्रान्च अथवा एसओजी से कराकर उसके साथ धोखा धड़ी करने वाले सतीश दुबे के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की कृपा की जाय।