top of page
Search
  • alpayuexpress

18 हजार रूपये घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार



18 हजार रूपये घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार


जनवरी शुक्रवार 8-1-2021


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


।जौनपुर। वाराणसी की एंटी करप्शन की टीम ने आज केराकत तहसील के सोहनी गांव के लेखपाल को 18 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लेखपाल एक व्यक्ति के पक्ष रिपोर्ट लगाने के लिए घूस मांगा था। लेखपाल के गिरफ्तार होते ही अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।


केराकत तहसील के सोहनी गांव के निवासी शंकर मौर्या के घर के सामने विधायक निधि से खड़ंजा लगाया गया था। शंकर का आरोप है कि विरोधियों ने खड़ंजे को उखाड़कर कब्जा कर लिया था। शंकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीते 22 दिसम्बर को एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक ने लेखपाल अमीन खान से आख्या मांगा था। पीड़ित लेखपाल से अख्या लगवाने गया तो लेखपाल ने बीस हजार रूपये रिश्वत की मांग किया लेकिन पीड़ित द्वारा मोलभाव किया गया तो लेखपाल 18 हजार रूपये में उसके पक्ष में रिपोर्ट लगाने को तैयार हो गया। उसके बाद पीड़ित ने लेखपाल द्वारा घुस मांगे जाने की शिकायत छह जनवरी को भष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी से किया। टीम ने वगैर समय गवाएं आज जाल विछाकर लेखपाल को छातीडीह गांव से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

0 views0 comments

Comments


bottom of page