17/18 फरवरी 2024!...पुलिस आरक्षी भर्ती के संबंध में डीएम एसपी ने अधिकारियों संग की बैठक
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस लाइन गाज़ीपुर सम्मेलन कक्ष में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा दिनाँक 17/18 फरवरी 2024 को पुलिस आरक्षी भर्ती के सम्बंध में समस्त सम्बंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की गयी। उक्त मीटिंग में जनपद स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू एवं शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा संपन्न कराने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
コメント