17 वी पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा!....पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,भाजपा के पूर्व
- alpayuexpress
- Nov 29, 2022
- 1 min read
मोहम्मदाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
17 वी पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा!....पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- मोहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क में भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय सहित छः अन्य लोगों की 17 वी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कृष्णानंद राय और अन्य के श्रद्धांजलि सभा के मौके पर पहुंचे और पुष्प अर्पित कर नमन भी किया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गुजरात में चुनाव चल रहा है सभी राजनैतिक दलों को मुस्लिम वोटों की चिंता है ओवैसी मुसलमानों का वोट मांग रहे हैं वही सनातन वोटों को लेकर किसी को चिंता नहीं है आगे उन्होंने यह भी कहा कि कृष्णानंद राय की हत्या करने वाले अपराधी जेल में ही मरेंगे आपको बताते चलें कि 29 नवंबर 2005 को तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय अपने विधानसभा क्षेत्र मे ही एक क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए घर से निकले थे इस बीच किसी ने बदमाशों को यह सूचना पहले से ही दे दिया था कि विधायक कृष्णानंद राय अपने बुलेट प्रूफ कार से ना जाकर एक साधारण कार से जा रहे हैं
Коментари