top of page
Search
alpayuexpress

17वीं अर्धवार्षिक बैठक पर!...यूनियन शिखर का कार्यालय प्रमुखों ने दीप प्रज्वलन कर किया विमोचन

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


17वीं अर्धवार्षिक बैठक पर!...यूनियन शिखर का कार्यालय प्रमुखों ने दीप प्रज्वलन कर किया विमोचन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। यूनियन बैंक आफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय गाजीपुर के सभागार में नराकास गाजीपुर की 17वीं अर्धवार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ धर्मेंद्र राजोरिया क्षेत्र प्रमुख यूबीआई सह अध्यक्ष, नराकास, अजय कुमार चौधरी सहायक निदेशक गृह मंत्रालय भारत सरकार, सुनील कुमार उप क्षेत्र प्रमुख, प्रभात सिन्हा उप क्षेत्र प्रमुख तथा विभिन्न कार्यालयों से आए हुए कार्यालय प्रमुखों ने दीप प्रज्वलन कर किया। दीप प्रज्वलन के उपरांत नीरज राय ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत व परिचय कराया। तत्पश्चात पिछली बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया गया। बैठक में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय गाजीपुर की गृह पत्रिका “यूनियन शिखर” का विमोचन भी किया गया। पत्रिका के विमोचन के उपरांत नराकास गाजीपुर के सदस्य सचिव अनुराग सिंह ने गाजीपुर नगर के सभी 24 कार्यालयों के छमाही क्रियाकलाप की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सभी कार्यालय प्रमुख तथा सदस्यों को हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। सदस्य सचिव ने बताया कि नराकास गाजीपुर के सभी 24 केन्द्रीय कार्यालयों हेतु जनवरी 2023 में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक राजभाषा- अजय कुमार चौधरी ने नराकास गाजीपुर द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु नराकास गाजीपुर के सभी कार्यालय प्रमुखों का आह्वान किया। उन्होंने पिछली छमाही में कुछ कार्यालयों द्वारा रह गई कमियों को भी दूर करने का सुझाव दिया। धर्मेंद्र राजोरिया अध्यक्ष नराकास ने इस अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया। श्री राजोरिया ने नराकास गाजीपुर को लगातार तीसरे वर्ष उत्तर क्षेत्र में तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए भी बधाई दी तथा सभी कार्यालयों का आह्वान किया कि वह भविष्य में और उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयत्न करें जिससे भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर नराकास गाजीपुर को पुरस्कार प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में गाजीपुर नगर में राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यालयों को शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। प्रथम पुरस्कार यूबीआई, द्वितीय पुरस्कार केन्द्रीय विद्यालय गाजीपुर, तृतीय पुरस्कार यूको बैंक को प्राप्त हुआ। केनरा बैंक तथा नवोदय विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मृत्युंजय राय, इकरामुद्दीन अंसारी, राहुल रूपक,रवि रंजन गुप्ता,अंशु प्रिया, संतोष कुमार,कुमार परिमल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय विद्यालय गाजीपुर के व्याख्याता नीरज राय ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख यूबीआई गाजीपुर ने किया।

1 view0 comments

コメント


bottom of page