16 सूत्रीय मांगो को लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन!....पीडब्ल्यूडी डिप्लोमा इंजीनिय
- alpayuexpress
- Nov 10, 2022
- 1 min read
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
16 सूत्रीय मांगो को लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन!....पीडब्ल्यूडी डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ आंदोलन की राह पर

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर डिप्लोमा इंजीनियर्स ने 16 सूत्रीय मांगो को लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। डिप्लोमा इंजीनियर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले अपने कार्य का बहिष्कार कर धरने पर बैठे अभियंताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। इसको लेकर डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि सालों से हमारी 16 सूत्रीय मांगे पेंडिंग पड़ी हुई है। कई बार वार्ता भी हुई। विभागाध्यक्ष ने इस पर सहमति भी जताई लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि यह धरना सिर्फ गाजीपुर ही नही पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि 16 सूत्रीय मांगों में प्रमोशन, पुरानी पेंशन व्यवस्था, पे ग्रेड के साथ ही साथ कई अन्य मांगे शामिल है। बताया कि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो 17, 18 और 19 नवम्बर को कलम बंद आंदोलन पूरे प्रदेश में किया जाएगा। बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गए गड्ढा मुक्ति अभियान उनके इस धरना प्रदर्शन से प्रभावित होगा, लेकिन इसके लिए वह लोग मजबूर हैं और सरकार ने ही उन्हें मजबूर किया है।
Comments