top of page
Search
  • alpayuexpress

16 रूपए की हुई लूट!...मनमानी कीमत पर सामान न मिलने पर मनबढ़ों की दुकान में की तोड़फोड़, महिला हुई घायल

16 रूपए की हुई लूट!...मनमानी कीमत पर सामान न मिलने पर मनबढ़ों की दुकान में की तोड़फोड़, महिला हुई घायल


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


औड़िहार। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर औड़िहार स्टेशन रोड के मुख्य बाजार स्थित एक सौन्दर्य प्रसाधन के दुकान में घुसकर मनबढ़ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ किया और कथित रूप से दुकानदार से रूपए लूटकर फरार हो गए। बाजार में स्टेशन रोड पर वैष्णवी कास्मेटिक के नाम से राजा चौरसिया की दुकान है। आरोप लगाया कि देरशाम लगभग सात बजे युवक सामान खरीदने दुकान पर पहुंचा। कीमत को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद उसने फोन कर अन्य दर्जनों युवकों को बुला लिया। इसके बाद युवकों ने दुकान में लगे शीशे को तोड़ दिया और अन्दर घुसकर तोड़फोड़ किया। दुकानदार राजा चौरसिया ने बताया तोड़फोड़ के बाद मुझसे 16 हजार रूपए भी लूट ले गये। वहीं तोड़फोड़ में वहां मौजूद उनकी मां कमलावती देवी को भी लहूलुहान हो गईं। पीड़ित ने इस बाबत एक नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

1 view0 comments
bottom of page