खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
15 हजार का ईनामियां गैंगस्टर हुआ गिरफ्तार, शराब व हथियारों के धंधे में है शामिल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
खानपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्षेत्र में अवैध हथियारों व अवैध शराब के कारोबार में शामिल 15 हजार के कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। उसके पास से अवैध देशी तमंचा भी बरामद हुआ। एसओ संजय कुमार मिश्र व सिधौना चौकी प्रभारी फूलचंद पांडेय मय फोर्स क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी सूचना के आधार पर वो बिहारीगंज डगरा पर पहुंचे। वहां चेकिंग के दौरान संदिग्ध गुजरा। रोकने पर वो भागने लगा। दौड़ाकर पकड़ने व तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसने अपना नाम युधिष्ठिर यादव पुत्र श्रवण यादव निवासी सिंहपुर सैदपुर बताया। जांच में पता चला कि आरोपी गैंगस्टर एक्ट की धारा में निरूद्ध है और उस पर 15 हजार रूपए का ईनाम घोषित है। आरोपी के खिलाफ खानपुर में आर्म्स व गैंगस्टर एक्ट के दो मुकदमे के अलावा भांवरकोल थाने में अवैध शराब से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में कां. प्रद्युम्न सिंह, विनय कुमार, अंकित कुमार व राजेश कुमार रहे।
Comments