- alpayuexpress
15 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या,परिजनों में मचा हडकंम्प

रेवतीपुर/ गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
15 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या,परिजनों में मचा हडकंम्प
जुलाई गुरुवार 2-7-2020*l
( शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
रेवतीपुर गाजीपुर। थाना क्षेत्र के रामपुर उर्फ साधोपुर गांव में मंगलवार की बीती रात्रि को अपने में सोयी छात्रा सलोनी राय पुत्री चंद्रविजय राय उम्र करीब 15 वर्ष ने फांसी लगा ली,इसकी जानकारी होते ही परिजनों में हडकंम्प मच गया आनन-फानन में परिजन वाहन से उसे निजी चिकित्सक के यहाँ ले गये जहाँ छात्रा को देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया,इसकी जानकार मृत छात्रा के पिता जो चौकीदार है ने थाने को दी पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्मार्टम के लिए भेंजने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी।