- alpayuexpress
15 बकाएदारों की बिजली काट वसूले 75 हजार, 10 कटियामारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
15 बकाएदारों की बिजली काट वसूले 75 हजार, 10 कटियामारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नवम्बर बुधवार 4-11-2020
( अनिकेत सिंह , पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
गाजीपुर। विद्युत विभाग व विजिलेंस टीम द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार को महाराजगंज उपकेंद्र के अगस्ता फीडर से संचालित सलामतपुर गांव के कुल 25 घरों को चेक किया गया। जिसमें 15 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाने के साथ ही बिजली चोरी के आरोप में 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान बकाएदारों से 75 हजार रूपयों के राजस्व की वसूली भी की गई। एसडीओ अभिषेक राय ने बताया कि जिन लोगों ने अब तक कनेक्शन नहीं लिया है वो तत्काल कनेक्शन ले लें। साथ ही बकाएदार बिल का तत्काल भुगतान कर दें, अन्यथा चेकिंग में पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। टीम में विजिलेंस प्रभारी एके सिंह, अवर अभियंता पंकज चौहान, एसडीओ अभिषेक राय, अवर अभियंता मिथिलेश यादव, रीडिंग सुपरवाइजर शशिकांत भारती, संविदा कर्मचारी आदि रहे।