top of page
Search
  • alpayuexpress

146 आवास का सभासदों के द्वारा जमकर वसूली!...नगर पंचायत दिलदार नगर चढ़ा भ्रष्टाचार कि भेट।

दिलदारनगर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


146 आवास का सभासदों के द्वारा जमकर वसूली!...नगर पंचायत दिलदार नगर चढ़ा भ्रष्टाचार कि भेट।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जैसे जैसे नगर पंचायत का चुनाव नजदीक आते जा रहा वैसे वैसे नगर पंचायत भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ते नजर आ रहा है ऐसा ही ताजा मामला नगर पंचायत दिलदार नगर जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 146 आवास बने हुवे जिसमें वार्ड सभासदों के द्वारा जमकर वसूली हुई और कुछ लोगों ने बताया की इस वसूली में चेयरमैन को भी दिया जाता है बात करें नगर पंचायत में साफ सफाई कि तो लगभग 40 सफाई कर्मी नगर पंचायत में नियुक्त हैं लेकिन नगर पंचायत कार्यालय में कूड़ा का अंबार है। इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार से बातचीत कि गई तो बताया आपकी बात सही कि नगर पंचायत साफ सफाई नहीं है और ना ही कार्यालय में साफ सफाई है। लेकिन देखना अब यह होगा कि जिला प्रशासन कि ओर से किस प्रकार कि कार्यवाही कि जाती है अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय

0 views0 comments
bottom of page