- alpayuexpress
14 करोड़ की सड़क का शिलान्यास कर बीएसपी सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने भाजपा पर बोला हमला, बोले मनोज सिन्हा को
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
14 करोड़ की सड़क का शिलान्यास कर बीएसपी सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने भाजपा पर बोला हमला, बोले मनोज सिन्हा को हराने की मिल रही है सज़ा।

सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
• मोख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा सरकार डर कर कर रही है हमारे ऊपर कार्यवाही, हमें मरवा दें लेकिन हम डरने वाले नहीं, जनता जांचेगी कॉपी।
• BSP सांसद ने पूर्व BJP सांसद, केंद्रीय मंत्री रहे और J&K के वर्तमान LG मनोज सिन्हा के कार्यो को दिखाया आईना, बोले आज BSNL और MTNL दम तोड़ रहा है।
• मनोज सिन्हा पर बोले सांसद अफ़ज़ाल अंसारी कि पराजय का फैसला जनता का था, उसी का फल भोग रहे अफ़ज़ाल अंसारी।
• बातों बातों में अफ़ज़ाल अंसारी ने खुद को बताया फटीचर… मनोज सिन्हा को बताया मोदी जी की नाक का बाल…
सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में सुभासपा विधायक और क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते गाज़ीपुर के सांसद अफ़ज़ाल अंसारी, शिलान्यास स्टोन के विजुअल, अफ़ज़ाल अंसारी की रिलेटेड बाइट…
गाजीपुर:-ख़बर गाजीपुर से है।जहां बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी आज गाज़ीपुर की जखनिया विधानसभा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम के क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत बनने जा रही करोड़ों की सड़कों का शिलान्यास करने पहुंचे थे, समारोह पूर्वक हुए कार्यक्रम में दो सड़कों का सांसद अफजाल अंसारी ने लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से शिलान्यास किया और बताया कि जिले में उनके प्रस्ताव पर् 250 किलोमीटर की सड़कों का प्रस्ताव पास हुआ है जिसकी लागत लगभग 190 करोड़ रूपया है। उन्होंने बताया कि अबतक करोड़ो रूपये की लागत से 14 सड़कों का उद्घाटन भी उनके द्वारा गाज़ीपुर लोकसभा में किया है, उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप उत्तम गुणवत्ता वाली सड़कों और विकास कार्यों के लिए मैं कटिबद्ध हूं और इससे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क का 5 साल मेंटेनेंस रखरखाव भी करदायी संस्था ही देखेगी। इसके बाद उन्होंने पूर्व गाज़ीपुर सांसद, केंद्रीय मंत्री रहे और वर्तमान एलजी जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा के कार्यो के बदले उनके कार्यो की तुलना पर खूब चुटकी ली और कहा कि उनको हराना अफ़ज़ाल अंसारी के लिए भोगना पड़ रहा है, लेकिन कोई बात नहीं हम तो फटीचर हैं, 2024 में जनता फिर हिसाब करेगी। आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विकास कार्यों, खासतौर से अच्छी सड़कों के निर्माण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और इसी कड़ी में आज दो विधानसभाओं जखनियाँ और सदर विधानसभा में स्थानीय विधायक की मौजूदगी में सांसद अफजाल अंसारी ने इन दो ग्रामीण सड़को का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया। उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने पूर्व में गाजीपुर के सांसद रहे मनोज सिन्हा के कार्यों के आगे उनके कार्यों को फीका बताने के सवाल पर पत्रकारों से कहा कि मनोज सिन्हा को विकास पुरुष की संज्ञा पत्रकारों और कुछ उनके स्वजातीय लोगों ने दी थी, गरीब जनता ने उनको यह उपाधि नहीं दी थी, नहीं तो वे हारते नहीं, उन्होंने मनोज सिन्हा के विकास कार्यो पर चुटकी लेते हुए बताया कि संचार मंत्रालय उनके पास था और आज भी बीएसएनएल और एमटीएनएल दम तोड़ रहा है और नीलामी की कगार पर है ये किसी से छिपा नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय भी उनके पास था और इतना विकास हुआ है कि तीन रुपए का प्लेटफार्म टिकट आज 50 रुपए में बिक रहा है और उनके द्वारा शुरू की गई ट्रेनें भी आजकल अपने हिसाब से ही चल रही है। उन्होंने मनोज सिन्हा के कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि गाजीपुर में हवाई अड्डा भी उन्होंने चालू कराने की बात कही थी जिसका क्या हाल है वह जनता देख रही है। उनके साथ पूरे अंसारी परिवार पर हो रही कार्यवाही और 2024 लोकसभा के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी जी के नाक के बाल हैं मनोज सिन्हा 2005 में भेंट हो गयी तो उन्हें ढाई लाख वोट से हराया था, 2019 में फिर भेंट हो गई तो सवा लाख वोटों से हराया था, जबकि उन्होंने चुनाव में पैसा पानी की तरह बहाया था और उनके लोगों ने उनका पैसा खूब खाया भी, उनके लोगों ने उनसे बेईमानी की और जनता ने वोट भी नहीं दिया, अब आगे भी देखिएगा। उन्होंने मनोज सिन्हा के ऊपर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी पराजय का फैसला जनता का था और उसका खामियाजा अफजाल अंसारी भोग रहे हैं, ये सरकारें मुझसे डरती हैं इसलिए मेरे ऊपर कार्यवाही हो रही है। उन्होंने मनोज सिन्हा पर फिर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश का मुकुट है जम्मू कश्मीर, और वे मुकुट पहन भी लिए है, वहां विराजमान भी है, लेकिन उनका दिल मान नहीं रहा है और वह बार-बार गाजीपुर आ रहे हैं और पिछले विधानसभा में 18 दिन मंदिर मंदिर घूमें और अशोक चक्र के चिन्ह को भी अपमानित किए, लेकिन एक भी सीट पर बोहनी नहीं हुई, उन्होंने दावा किया है कि मेरे ऊपर तहसील, अधिकारियों को घेरने का मुकदमा है लेकिन भ्रष्टाचार का कोई मुकदमा ये साबित नहीं कर पाएंगे। अफजाल अंसारी ने बताया कि हमारे ऊपर जो भी प्रशासनिक व आपराधिक कारवाही चल रही है उसका हिसाब 2024 में जनता करेगी।