top of page
Search
alpayuexpress

130 शहीदों के नाम पर होंगे विकास कार्य!...जिला पंचायत की बैठक में 50 करोड़ के वार्षिक कार्ययोजना का

130 शहीदों के नाम पर होंगे विकास कार्य!...जिला पंचायत की बैठक में 50 करोड़ के वार्षिक कार्ययोजना का हुआ अनुमोदन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। जिला पंचायत की सामान्य बैठक सपना सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत, गाजीपुर की अध्यक्षता में समय 10:00 बजे दिन से प्रारम्भ हुआ। बैठक में गत बैठक गत बैठक दिनांक- 24.12.2022 के कार्यवाही की पुष्टि की गयी। जिला पंचायत को वर्ष 2023-24 में पंचम राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवां वित्त आयोग के अन्तर्गत 50 करोड़ की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन हुआ। इसके साथ जिला पंचायत के क्षेत्राधिकार में व्यवसायियों पर विभव व सम्पत्ति कर वर्ष 2022-23, मु0-81.92 लाख रू0 अनुमोदन के साथ शासकीय अनुदान से होने वाले कार्यों का नामकरण जनपद में 130 शहीदों के नाम पर किये जाने का अनुमोदन किया गया। जनपद एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं का मनरेगा लेबर बजट वर्ष 2023-24 अनुमोदित हुआ। बैठक में सदस्य, विधान परिषद्, विशाल सिंह ‘चंचल’, विधायक सदर जैकिशन साहू, विधायक, जंगीपुर डॉ० वीरेन्द्र यादव विधायक जमानियाँ ओम प्रकाश सिंह के साथ ही जिला पंचायत सदस्यगण, प्रमुखगण, इसके साथ ही संतोष कुमार वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी, राजेश यादव, परियोजना निदेशक, गाजीपुर एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थें। बैठक का संचालन सुजीत कुमार मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, गाजीपुर द्वारा किया गया।

0 views0 comments

Comments


bottom of page