सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
12 पदक के साथ ताईक्वांडो में गाजीपुर टीम को मिली ऐतिहासिक जीत

7 स्वर्ण सहित कुल 12 पदक जीत गाजीपुर ताईक्वांडो टीम को मिली सफलता

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर/गाजीपुर:- लखनऊ स्थित के.डी.सिंह बाबु स्पोर्ट्स स्टेडियम में 22 से 25 दिसम्बर तक आयोजित राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने सानदार प्रदर्शन करते हुवे 7 स्वर्ण सहित कुल 12 पदक जितने में सफल हुवे । आरम्भ से ही अपने चिर परिचित अंदाज में गाजीपुर की ताईक्वांडो टीम अन्य जनपदों की टीमों पर हावी रही और प्रतियोगिता में कई नॉकआउट बाऊट खेलते हुवे सफलता हाशील की । टीम कोच अब्दुल मलिक खांन ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग के विभन्न भार वर्गों में यश प्रजापति स्वर्ण तो प्रतीक मौर्या ने रजत पदक जीता । कैडेट बालिकाओं में तेजश्विनी प्रजापति स्वर्ण व जान्ह्वी बरनवाल ने स्वर्ण पदक जीता । कैडेट बालकों में विजय यादव ने स्वर्ण तो विशाल यादव ने काश्य पदक जीता । जूनियर बालिकाओं में खुशी मोदनवाल ने स्वर्ण तो मोनी पाल ने रजत पदक जीता । जूनियर बालकों में हर्ष सिंह रजत तो विशाल कुमार ने काश्य पदक जीता । सीनियर पुरुषों में ऋषी राय ने स्वर्ण और शुभम मिश्रा ने रजत पदक जीत कर जनपद को गौरवांगीत किया है । गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को जनपद वापसी पर संम्मानित किया जाएगा , क्रीड़ा भारती गाजीपुर के अध्यक्ष संजय राय ने कहा कि क्रीड़ा भारती के तरफ से गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबिपुर में जल्द ही ताईक्वांडो खिलाड़ियों के लिए एक निःशुल्क विशेष शिविर आयोजित की जाएगी जहां ताईक्वांडो के पुमसे व क्यूरगी दोनो फॉर्मेट की प्रशिक्षण प्रदान की जाएगी ।
Comments